रोजाना24,चम्बा : भरमौर चम्बा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच घंटों तक बंद रहा.एनएच प्रबंधन ने लाहल के पास पहाड़ी को ब्लास्ट कर सड़क मार्ग पर यातायात ठप्प कर दिया.दोपहर करीब एक बजे सड़क मार्ग के ऊपर से लटक रही चट्टानों को हटाने के लिए इन्हें ब्लास्ट से गिराया गया.लेकिन असंतुलित व अव्यवस्थित ब्लास्ट के कारण पहाड़ का बहुत बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गिरा जिससे सड़क का गंगा भी टूट गया व सड़क पर भारी मात्रा में चट्टाने एकत्रित हो गईं.यही नहीं ब्लास्टिंग के कारण पहाड़ में बड़ी बड़ी दरारें आ गईं हैं.जहां से चट्टाने कभी भी दरक सकती हैं जो किसी बड़े हादसे को भी अंजाम दे सकती हैं.
गौरतलब है कि लाहल नामक स्थान पर निर्माणाधीन विद्युत स्टेशन के लिए बड़े बड़े ट्रांसफार्मर ले जाए जा रहे हैं जिनकी ऊंचाई सामान्य वाहनों से अधिक है.जिस कारण सड़क मार्ग के ऊपर से लटक रही चट्टानों को ब्लास्टिंग करके हटाया जा रहा है.
निगम के लिए किए जा रहे इस कार्य में सामान्य लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.दोपहर से इस सड़क मार्ग पर कोई भी वाहन नहीं चल पाया है.वहां फंसे लोगों ने प्रशासन से मांग की है ब्लास्टिंग के लिए समय सीमा निर्धारित की जानी चाहिए.ब्लास्टिंग किसी और मंशा से की जा रही है और लोगों को सड़क मार्ग चौड़ा करने के नाम से भरमाया जा रहा है.उन्होनें कहा कि इस तरह सामान्य नागरिकों के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.लोगों ने उपायुक्त चम्बा से मांग की है कि वे इस मामले में उचित कार्यवाही करें.