एबीवीपी ने मनाया 70वां स्थापना दिवस.

रोजाना24,चम्बा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 09 जुलाई को अपना स्थापना दिवस मनाती है.एबीवीपी के स्थापना दिवस पर भरमौर मंडल की इकाई ने आदित्य कपूर की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला में एबीवीपी के सदस्यों,प्रतिनिधियों के अलावा पुराने कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.इस अवसर एबीवीपी महामंत्री स्नेहा ठाकुर ने भी कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को एबीवीपी के इतिहास,छात्रों के लिए इस संगठन का महत्व के विषय में जानकारी दी.

आदित्य कपूर ने कहा कि एबीवीपी विश्व के बड़े छात्र संगठन के रुप में जाना जाता है.छात्र व राष्ट्र हित के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए जाना जाने वाला यह संगठन अब 70 वर्ष का हो गया है.छात्रों को चाहिए कि इस संगठन को और मजबूत करने व बड़ा बनाने के लिए एकजुटता से कार्य करें.