रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश न्यास कमेटी ने आज भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर में स्थापित दान पात्रों से दान राशी निकाली.नायब तहसीलदार भरमौर रजिन्दर कुमार की अगुआई में अवनीश,रविन्द्र,राजीव,राम सिंह व कर्म चंद के अलावा न्यास के गैर सरकारी सदस्यों कन्हैया व लक्ष्मण दत्त शर्मा की टीम ने दल इन पात्रों से निकली राशी की गणना कर उसे न्यास के खाते में जमा करवाया.परिसर के दानपात्रों से कुल 7631 रुपये की राशी प्राप्त हुई हैै.
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व ही स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने मणिमहेश न्यास की बैठक में न्यास की आय बढ़ाने के लिए भी कहा था.जिस पर कमेटी ने चौरासी परिसर व भरमाणी माता मंदिरों में दान पात्र स्थापित करने की योजना तैयार की है.लेकिन पुजारी वर्ग इसके लिए राजी होने के पक्ष में नहीं दिखता.ऐसे में न्यास मणिमहेश यात्रा आयोजन के खर्च के लिए धन की व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत है.
लेकिन मणिमहेश न्यास अपनी आय बढ़ाने के उद्देश्य में अब तक असफल ही रहा है.मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमाणी माता मंदिर के बाहर रखा एक मात्र दान पात्र न्यास को सबसे अधिक दान एकत्रित करके देता है.जबकि दूसरे नम्बर पर चौरासी परिसर के शिव मंदिर की सीढ़ियों के पास रखे दान पात्र की राशी रहती है.जबकि दर्जनों दान पात्र चोरों द्वारा तोड़े जा चुके हैं.लाखों रुपये की सीसीटीवी लगाए जाने के बावजूद आज तक एक भी चोर पकड़ में नहीं आया है.चूंकि मणिमहेश यात्रा अब फिर से सिर पर है तो मणिमहेश न्यास फिर से कुछ हाथ पैर हिलाने लगा है.