कैसे मिले समय पर ईलाज ? घायल को चार किमी पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाने में ही बरबाद हो गए दो घंटे .

रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल दर्जनों गाव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं.सड़क के अभाव में लोगों को कितनी गम्भीर समस्याओं सा सामना करना पड़ रहा है इसका उदाहरण आज लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिला जब ग्राम पंचायत उल्लांसा के सुलाखर गांव में रोहित नामक युवक गांव के पास ही एक पगडंडी से नीचे गिरकर घायल हो गया.घायल को नागरिक अस्पताल भरमौर तक पहुंचाने के लिए युवकों ने रोहित को करीब चार किमी तक पीठ पर उठाकर दौड़ लगाई ताकि घायल रोहित को समय पर उपचार मिला सके.इस दौरान युवकों ने 108 एम्बुलैंस सेवा के लिए भी मदद मांगी लेकिन उन्हें यह सेवा भी नहीं मिल पाई.इस दौरान घायल को तेज पीड़ा लम्बेे समय तक सहन करनी पड़ी.

युवकों ने घायल को निजि वाहन के माध्यम से नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचा दिया है.जहां घायल की जांच चल रही है.

लोगों ने कहा कि ग्राम पंचायत उल्लांसा के सुलाखार,भटाड़ा,सुटकर,गांवों को सड़क सुविधा न होने के कारण बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.बीमार,घायल व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाना सबसे बड़ा समस्या रहती है.उन्होने सरकार से मांग की है कि उनके गांवों को जल्द सड़क सुविधा प्रदान की जाए.

गौरतलब है कि गत दिवस भरमौर के ही वाहलो गांव में बीमार महिला को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए लोगों ने उसे भी पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया था.क्षेत्र के गांवों के सड़क मार्गों से न जुड़ पाने के कारण लोगों को बहुत सी परेशानियों सा सामना करना पड़ रहा है.