भेड़ पालक पर झपटा रेबीजग्रस्त कुत्ता,डंडे के प्रहार से किया ढेर !

रोजाना24,चम्बा : भरमौर क्षेत्र में इन दिनों रेबीज ग्रस्त पागल कुत्तों की दहशत लोगों में फैली हुई है.पागल कुत्तों ने क्षेत्र मेंं दो लोगों व कुछ भेड़ों को काट लिया.ग्राम पंचायत घरेड़ में एक लड़की को रेबीजग्रस्त कुत्ते ने काट लिया.लड़की को तुरंत उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया .इसी दौरान अस्पताल में एक और महिला पागल कुत्ते के काटने का उपचार करवाने पहुंची थी.

इन दो घटनाओं के बाद घरेड़ से चोबिया की ओर जा रहे भेड़ों के रेवड़ पर भी पागल कुत्ते ने हमला कर तीन से चार भेडों को दांत गढ़ा दिए.भेड पालक अपनी भेड़ों को बचाने के लिए कुत्ते की ओर लपका तो यह पागल कुत्ता भेडपालक पर भी झपट पड़ा लेकिन भेड़ पालक ने फुर्ती के साथ हाथ में लिया डंडा कुत्ते के सिर पर दे मारा जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया.

भेड़ विकास विभाग के चिकित्सकों ने मौके पर पहुंच कर घायल भेड़ों को रेबीजरोधक टीके लगाए.

गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से आवारा कुत्तों की संख्या हजारों में हो चुकी है.ऐसे में अगर इन कुत्तों में रेबीज फैली तो यह स्कूली बच्चों,आम लोगों के अलावा पालतू पशुओं को अपना शिकार बना सकते हैं.लोगों ने प्रशासन से समय रहते इस बारे में उचित कदम उठाने की मांग की है.