रोजाना24,चम्बा : भरमौर में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वार मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया.लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यकर्ता गांव गांव पहुंचे व मतदान के महत्व के बारे में बताया.
इससे पूर्व एबीवीपी भरमौर ईकाई की बैठक का आयोजन कर मतदान जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष आदित्य कपूर ने की.आदित्य कपूर ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए हरएक मत आवश्यक है.जिसके लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाना आवश्यक है.इस दौरान इकाई महामंत्री स्नेहा ठाकुर व छात्रा प्रमुख मोनिका ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए अपील की कि आपका वोट आतंकवाद,भ्रष्टाचार,मुफ्तखोरी,नक्सलवाद आदि समस्याओं पर चोट करने के उद्देश्य से किया जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद नेताओं पर दोषारोपण करने से पहले खुद सोचसमझ कर मतदान करें ताकि बाद में अफसोस करने की नौबत न हो.