चिढ़ा रहे दो दो सड़कों के शिलान्यास,अब करेंगे मतदान का बहिष्कार !

रोजाना24,चम्बा : विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत दुर्गेठी में लोगों न लोस चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है.पंचायत के हाट गांव के लोगों ने बकायदा बैठक आयोजित कर मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है.पंचायत के वार्ड संख्या चार के तहत आने वाले इस गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव को सड़क बनाने के नाम पर हमेशा ठगा जाता रहा है.उनका कहना है कि ढकोग से हाट तक के तीन किमी लम्बे सड़क मार्ग के निर्माण के लिए कोई भी राजनेता तैयार नहीं है.जिस कारण राजनेताओं को उनके वोट का हक भी नहीं है.लोगों ने कहा कि जो नेता इस सड़क को बनाएगा वोट उसी को मिलेंगे.वार्ड सदस़्य नरेश कुमार के साथ गांव निवासी सुभाष,मंगत,अमन,रेशमो,रजमा,बंटी,पवन,अंबिका,रीता,मीना,पुष्पा,रविंदर,अजय,दुनी चंद सहित दर्जनों लोगोंं ने कहा कि अब उनके पास मतदान के बहिष्कार के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा इसलिए वे इस बार वे मतदान नहीं करेंगे.बैठक में गांव के करीब पचास परिवारों ने भाग लिया.

पंचायत प्रधान सुरेश शर्मा का कहना है कि वर्ष 2017 में तत्कालीन वन मंत्री ने घुड़ैठ-हाट वाया दुर्गैठा सड़क मार्ग का शिलान्यास कर करीब आधा किमी तक सड़क मार्ग का निर्माण भी कर लिया गया था लेकिन चुनाव के बाद से इस सड़क का कार्य दोबारा शुरू न हो सका.उन्होंने कहा कि अगर यह सड़क निर्मित हो जाती है तो इससे पंचायत के तीन वार्डों को आपस में जोड़कर करीब डेढ हजार की आबादी को यातायात सुविधा प्रदान कर सकती है.