रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में जीवन कितना कठिन है इस बात का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां ग्राम पंचायत बजोल व क्वारसी में पिछले दो माह से बिजली गुल चल रही है.हालांकि बाकि क्षेत्र में भी बिजली बहाल हुए पखवाड़ा भर ही हुआ है.लेकिन इन पंचायतों में बिजली की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.ग्राम पंचायत क्वारसी के प्रधान विनोद कुमार की माने तो हिमपात के बाद इस पंचायत के लोगों का सम्पर्क शेष विश्व से करीब करीब खत्म हो गया था सड़क मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण लोग गांव से से बाहर नहीं जा पा रहे थे तो बिजली के अभाव में मोबाइल सैट भी खामोश हो गए थे.उन्होंने कहा कि बर्फ पिघलने के बाद अब पैदल मार्ग से लोग की आवाजाही तो शुरू हुई है लेकिन बिजली के बिना समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.उन्होंने विद्युत विभाग से जल्द सेवाएं बहाल करने की मांग की है.
उधर इस बारे में विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि गत दिवस कुगति पंचायत में बिजली बहाल कर दी गई है.वहीं क्वारसी चन्हौता विद्युत लाईन की मुरम्मत का कार्य भी आगामी दो दिनो में पूरा हो जाएगा.जबकि बजोल पंचायत के लिए बिजली बहाली में भी कर्मचारी जुटे हुए हैं.इस पंचायत के लिए विद्युत लाईनों का नुक्सान ज्यादा हुआ है.