विश्व जल सरंक्षण दिवस पर स्कूली बच्चों ने दिया पानी बचाने का संदेश

रोजाना24,चम्बा : विश्व जल सरंक्षण दिवस पर भरमौर के प्रथम अंग्रेजी माध्यम से शीक्षा देने वाले श्री जय कृष्ण गिरी पब्लिक हाई स्कूल के बच्चों ने जल संरक्षण पर जागरूकता रैली निकाली.बच्चों ने जल और जीवन के बीच के सम्बंध को लेकर रोचक व जानकारी परक नारे लिखे.इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने बच्चों को जल के महत्व व उसके सरंक्षण विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी.उन्होंने कहा कि धरती पर पेड़ रहेंगे तो घरती पर जल भी रहेगा.इस प्रकार पर्यावरण की रक्षा से ही हम जल को बचा सकते हैं.उन्होंने कहा कि नलों को खुला न छोड़ें पानी की जितनी जरूरत हो उतना प्रयोग करें.वहीं प्राकृतिक जल स्रोतों के आस पास स्वच्छता बनाएं रखें.