ट्रांसफार्मर में तेल डालने के दौरान लगी आग ! दो गांव अंधेरे में.

रोजाना24,चम्बा : बीती शाम भर मोर उप मंडल के रैटण गांव से पास स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर के जल जाने से दो गांवों की बिजली गुल हो गई है.रैटण व खंदोली गांव के लोगों का कहना है कि कुछ लोग ट्रांसफार्मर में तेल डाल रहे थे जिसके बाद वहां अचानक आग लग गई.आग लगने के बाद दोनों गांवों में बिजली गुल हो गई है.लोगों ने कहा कि इस लाईन की तारें पेड़ों पर लटकी हैं तो कहीं बिदली के खम्भे ही टूटे हुए हैं. जिस बारे विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन अबतक इन्हें ठीक नहीं किया गया है जिस कारण भी दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है.उन्होंने विद्युत विभाग से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है.

इस संदर्भ में अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग योगेश शर्मा ने कहा कि जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर दो दिनों में नया ट्रांसफार्मर भेज दिया जाएगा.