ग्राम पंचायत उलांसा ने प्रशासन से मांगी सहायता, नौ घर टूटे,बगीचे हुए तबाह.

रोजाना24,चम्बा : ग्राम पंचायत उलांसा में नौ घर हुए क्षतिग्रस्त,पांच सौ परिवारों के सेब के बगीचे हुए तहस नहस.

फरवरी मार्च में हुए हिमपात के कारण यूं तो पूरे भरमौर उपमंडल में भारी नुक्सान हुआ है लेकिन उपमंडल के ऊपरी भागों में स्थित ग्रामीण भागों में भवनों व बगीचों को ज्यादा नुक्सान हुआ है.भरमौर विकास खंड की ग्राम पंचायत उलांसा में पंचायत प्रधान ने नुकसान का जायजा ले कर भरमौर प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है.पंचायत प्रधान कुशला देवी बताती हैं कि हिमपात के कारण उनकी पंचायत में नौ भवनों को नुक्सान हुआ है तो दो घरों के निचले हिस्से में भूसख्लन होने के कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है.उन्होंने कहा कि पंचायत के पांच सौ परिवारों के सेब के बगीचों में भी बहुत नुक्सान हुआ है जिससे लोग काफी मायूस हैं.

कुशला देवी ने कहा कि हिमपात के कारण पंचायत निवासी हिमपत पुत्र दास राम का तीन मंजिला भवन क्षतिग्रस्त हुआ है,निशा देवी पत्नी भीमो राम का पुराना भवन,कृष्ण चंद पुत्र पृथो राम,सुरेश कुमार व सुरेंदर कुमार पुत्र रघो राम का दो मंजिला घर,साहबो राम पुत्र उज्जल राम की गौ शाला,सत्य प्रसाद पुत्र पूर्ण चंद का दे मंजिला घर,बाबलू राम पुत्र पियूंदी राम का खड़ामुख में पूरा घर,द्रुबडो देवी पत्नी खरूदी राम का दो मंजिला घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि जगदीश चंद पुत्र खोजू राम,कुलदीप पुत्र देवता राम के घरों को भूस्खलन के कारण खतरा बना हुआ है.उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने नुक्सान की पड़ताल कर प्रशासन को जल्द सहायता की मांग की है.

वहीं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने कहा कि भवनों के नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिए गए हैं जबकि फलदार पेड़ों के नुक् खान के आकलन के लिए उद्यान विभाग ने आठ कमेटी गठित कर नुक्सान की जांच शुरू कर दी है.उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को जल्द सहायता उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं.