भरमौर स्वास्थ्य खंड में 2857 बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की पिलाने का लक्ष्य – अंकित शर्मा.

रोजाना24,चम्बा :10 मार्च को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए भरमौर स्वास्थ्य खंड की टीमें भौगोलिक व मौसम की चुनौतियों से लड़कर बच्चों को पोलियो की खुराक देने की तैयारी में जुटी है.भरमौर स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत पांच वर्ष तक की आयु वाले 2857 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का प्रयास किया जाएगा.खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि बच्चों को पोलियो दवाई पिलाने के लिए 61 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. 244 स्वास्थ्य कर्मी,12 सुपरवाईजर व एक मोबाइल टीम बच्चों को पोलियो दवाई पिलाएंगे.

खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस बार स्वास्थ्य कर्मियों को दवाई पिलाने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि क्षेत्र के दूरदराज के गांवों तक सड़क मार्ग बाधित हैं इसलिए वर्फ भरे रास्ते पर चलकर पहुंचना होगा.स्वास्थ्य कर्मी समय से पूर्व पोलियो बूथ पर पहुंच जाएं इसलिए उन्हें समय रहते वैक्सीन आदि उपलब्ध करवाई जा रही है.उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि विभागीय कर्मचारी विपरीत परिस्थितियों में आपके बच्चों को पोलियो के खतरे से बचाने के लिए पहुंच रहे हैं इसलिए वे रविवार 10 मार्च को अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद जिन्दगी के जरूर पिलाएं.