रोजाना24,कांगड़ा :डाईट संस्थान धर्मशाला के प्रांगण में आज जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सरकार द्वारा TET में बीएड को भी जगह देने के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.डाईट प्रांगण में करीब चार सौ प्रशिक्षुओं ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया कि सरकार जेबीटी के हितों में कटौती न करे.इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षुओं संजीव कुमार,मनीष ठाकुर,रमन कुमार,सरवण,विकास वर्मा,ऋतु,सुनीता,ज्योति,निशा,अरुण,मनोज,कृष्ण,सुनील,रिजुल,सन्नी,सुनील,शगुन आदि ने कहा कि जेबीटी/डीएलईडी व बीएड दोनों की ट्रेनिंग का पैमाना अलग अलग है इसलिए बीएड प्रशिक्षुओं को जेबीटी के अधिकारों में घुसपैठ की स्वीकृति मान्य नहीं है.इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने एक रोष रैली निकाल कर सरकार को अपने विरोध का संकेत भी दिया.