रोजाना24,भरमौर : हिमापात के कारण भरमौर उपमंडल में पिछले 16 दिनों से बिजली बंद है लेकिन प्रशासन बिजली बहाली के झूठे दावे किए जा रहा है.उपरोक्त वक्तव्य देते हुए व्यापार मंडल प्रधान विनोद शर्मा ने कहा कि भरमौर उपमंडल में बिजली की समस्या यूं तो पूरे साल से बनी हुई है.गर्मियों में भी बिजली के अघोषित कटों के कारण परे़शानी थी तो अब इस भारी ठंड के बावजूद बिजली पिछले सोलह दिनों से बहाल नहीं हुई है जिस कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई तो बाधित हो ही रही है इसके अलावा लोग शरीर गर्म रखने के लिए हीटर तक नहीं जला पा रहे.वहीं सरकारी कार्यालयों में बिजली के अभाव में लोगों के आवश्यक दस्तावेज भी नहीं बन पा रहे हैं.
विनोद शर्मा ने कहा कि वे मानते हैं कि भारी हिमपात के कारण बिजली के खम्भे व तारें टूट चुकी हैं जिन्हें ठीक करने में वक्त लग रहा है.लेकिन यहां प्रशासन बिजली बहाली के नाम पर लोगों व सरकार को गुमराह कर रहा है.उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को बिजली लाहल होली के सब स्टेशनों तक बिजली पहुंची थी.लेकिन आम लोगों के घरों तक यह आज तक नहीं पहुंच पाई है.दूर गराज के गांवों तक बिजली पहुंचने की बात तो दूर यहां मुख्यालय में ही पिछले सोलह दिनों से बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ी है.उन्होंने कहा कि उपायुक्त चम्बा ने बिजली बहाल करने के कार्य में कम पड़ रहे विद्युत कर्मियों के लिए विभाग अन्य विभागों से कर्मचारियों का सहयोग लेने के निर्देश दे रखे हैं लेकिन विद्युत विभाग के पास काम करने के लिए अभी भी गिने चुने अपने लोग ही हैं.जबकि ग्रामीण लोग भी कहीं कहीं सहयोग के लिए पहुंच रहे हैं.व्यापार मंडल प्रधान ने कहा कि बिजली के अभाव में व्यापारियों को भी भारी नुक्सान उठाना पड़ा है.उन्होंने विभाग से मांग की है कि क्षेत्र मेंं जल्द बिजली बहाल की जाए.
उधर इस संदर्भ में विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि लाहल सब स्टेशन से आगे गांवों तक बिजली बहाली का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि गरोला में भी बिजली बहाल कर दी गई है.पिछले कल भारी वर्षा होने के कारण खड़ामुख में 33 केवी लाईन खराब हो गई थी.वहीं आज ददवां में भूस्खलन के कारण बिजली के खम्भे गिर गए हैं.उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारी दिन रात सेवा दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.