पंचायत सचिवों के बाद अब दो तकनीकी सहायक भी हुए निलम्बित.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर प्रशासन शायद लापरवाह कर्मचारियों अधिकारियों को नोटिस भेज भेज कर थक चुका है जो अब कार्यवाही की मुद्रा में आ गया है.ड्यूटी से गायब रहने व लोगों को परेशान करने वाले कर्मचारियों को प्रशासन तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर रहा है.तीन पंचायत सचिवों,एक ग्रामीण रोजगार सेवक के निलम्बन के बाद अब दो तकनीकी सहायकों को भी निलम्बित कर दिया गया है.इनमें ग्राम पंचायत रणुहकोठी,जगत व उलांसा के तकनीकी सहायक व ग्राम पंचायत औरा,ग्रीमा व सियूंर के तकनीकी सहायकों के नाम हैं.खंड विकास अधिकारी कृष्ण चंद ठाकुर ने निलम्बित कर्मचारियों की पुष्टि करते हुए निलम्बित सभी छ: कर्मचारियों की सूचि जारी कर दी है.

गौरतलब है कि भरमौर उपमंडल में अक्सर कर्मचारियों,अधिकारियों द्वारा लोगों के कार्य करने में आनाकानी व ड्यूटी से नदारद रहने की शिकायतें आ रही थीं.प्रशासन रोज रोज इन शिकायतों से काफी परेशान था.जिस पर प्रशासन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर देता था और फिर कर्मचारी सिफारिशों व बहानों की आड़ में छूट जाते और फिर से उनकी शिकायतें आनी शुरू हो जातीं.गत दिसम्बर माह में भी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर ने विभिन्न स्कूलों में औचक निरीक्षण कर चार अध्यापकों को नोटिस भेजे थे लेकिन उन्होंने भी जुगाड़बाजी कर खुद को पाक साफ साबित कर लिया.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि लापरवाह कर्मचारियों को अब बख्शा नहीं जाएगा.उन्होंने कहा कि सभी विभागों में समान रूप से कर्मचारी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नजर रखी जाएगी.उन्होंने कहा कि जब बेहतरीन सेवाएं देने के लिए कर्मचारियों सम्मानित किया जा सकता है तो लापरवाह कर्मचारियों को दण्ड मिलना भी आवश्यक है.

प्रशासन द्वारा निलम्बन के निर्णय के लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है.