तेरह दिनों बाद गरोला लाहल व होली सब स्टेशनों में पहुंची बिजली.

रोजाना24,चम्बा : हिमपात के बाद से भरमौर व राख विद्युत उपमंडलों में ठप्प हुई बिजली भरमौर उपमंडल के सब स्टेशनों तक पहुंच गई है.

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि आज शाम 33 केवी व 11 केवी विद्युत सब स्टेशनों गरोला,होली व लाहल तक बिजली पहुंचा दी गई है.वहीं मुखयालय के कुछ हिस्से में भी बहाल कर दी गई है. विद्युत कर्मचारी दिन रात बिजली बहाल करने के कार्य में जुटे हुए हैं.उन्होंने कहा कि कल बुधवार को भरमौर व होली मुख्यालयों में बिजली बहाल कर दी जाएगी.उन्होंने कहा कि अभी गांव गांव तक बिजली बहाल करना मुश्किल कार्य है क्योंकि गांवों के लिए विद्युत लाईन के बहुत से खम्भे टूटे हैं जिन्हें स्थापित किये जाने में समय लगेगा.उन्होंने सब लोगों से सहयोग की अपील की है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग ने कम कर्मचारियों के बावजूद दिन रात बिजली बहाल करने में मेहनत की है जिसके लिए कर्मचारियों की सराहना की जानी चाहिए.उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे क्षेत्र में बिजली बहाल करने में विभाग की मदद करने का प्रयास करें.