उफ्फ यह 'कार तोड़ू ' राजमार्ग,लोगों को उतार कर चलाना पड़ रहे वाहन !

रोजाना24,चम्बा :  07 फरवरी के बाद से बसों के लिए बंद हो चुके भरमौर बग्गा सड़क मार्ग को भले ही छोटे वाहनों की बहाली के लिए खोल दिया गया हो लेकिन सही मायने में छोटे वाहन भी इस पर सुरक्षित तरीके से नहीं चल पा रहे.सड़क मार्ग इस कदर ऊबड़ खाबड़ हो चुका है कि सड़क पर गुजरती कारें क्षतिग्रस्त हो रही हैं.यही नहीं कारों के अलावा एसयूवी वाहनों को भी इस मार्ग पर चलाना जोखिम पूर्ण बना हुआ है.चालक यात्रियों को वाहन सेे उतार कर सड़क के खराब हिस्सों को पार करवा रहे हैं. इस मार्ग के करीब चालीस किमी के भाग पर जगह भूस्खलन व सड़क धंसने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.बग्गा के पास एनएचपीसी बांध के पास धमकी सड़क मार्ग को डंगा लगाने का काम  बेहद धीमी गति से चल रहा है.राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्रधिकरण व एनएचपीसी के कार्य की तुलना करें तो बराबर समयावधि में प्राधिकरण करीब साठ किमी सड़क मार्ग की मुरम्मत कर यातायात बहाल कर चुका है जबकि एनचपीसी दो डंगों में से एक का काम भी नहीं कर पाया है.

गौरतलब है कि हाल ही में उपायुक्त चम्बा ने चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर यातायात बहाली के लिए यहां निरीक्षण कर एनएच व प्राधिकरण को जल्द सड़क मार्ग मुरम्मत के निर्देश दिए थे लेकिन इन दोनों विभागों के अधिकारियों ने बड़ी बड़ी बातों के अलावा इस संदर्भ में धरातल पर कोई बड़ा कार्य नहीं किया है.एनएच प्रधिकरण ने उस वक्त कहा था कि सड़क मार्ग बहाल करने के लिए मशीनरी हायर की गई है मगर सड़क पर छः जेसीबी बिल्कुल खड़ी हैं जबकि एक दुर्गेठी, लूना और चूड़ी में इस प्रकार मात्र तीन ही मशीनें काम कर रही हैं.दोनों विभागों की कछुआ चाल से किए जा रहे कार्यों के कारण भरमौर तक बस पहुंचने में तो महीने भर का समय लग जाएगा.

जबकि भरमौर क्षेत्र में नये शैक्षणिक सत्र के लिए 26 मार्च से स्कूल खुल रहे हैं.लिहाजा शीतकालीन प्रवास पर गए कबायली लोगों व स्कूली छात्र छात्राओं के भरमौर लौटने का सिलसिला अब शुरु हो चुका है.सड़क मार्ग की खराब दशा के कारण लोगों को रात वाहनों व लोगों के घरों में गुजारनी पड़ रही है लोगों ने उपायुक्त चम्बा से मांग की है कि इस सड़क मार्ग को जल्द बहाल करने के लिए दोनों विभागों पर कार्यवाही की जाए.