रोजाना24,चम्बा : हिमपात व वर्षा के सिलसिले से परेशान हो चुके हैं कबायली क्षेत्र के लोग.जनजातीय क्षेत्र भरमौर पिछले कल से मौसम की बेरहमी का शिकार है.गत दिवस से भरमौर उपमंडल में हिमपात व वर्षा का क्रम जारी है.क्षेत्र के ऊपरी ग्रामीण भागों में चार से छ: इंच हिमपात हुआ है जबकि भरमौर मुख्यालय व उसके आसपास की ऊंचाई वाले गांवों में दो इंच तक हिमपात दर्ज किया गया है.
रात को हुए हिमपात के बाद आज सुबह से वर्षा का क्रम जारी है.जिस कारण क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बना हुआ है.लगातार वर्षा के करण चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर यातायात फिर से ठप्प हो गया है.बग्गा के अलावा ददवां,ब्राघनाली,लाहल,दुर्गेठी,गैहरा नामक स्थानों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध है.एनएच प्रबन्धन भूसख्लन के कारण बाधित सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार कल शनिवार को मौसम साफ रहेगा है.ऐसे में माना जा रहा है कि कल सड़क मार्ग पर फिर से छोटे वाहन दौड़ने लगें !