डीसी साहब,अभी 15-20 दिन और लगेंगे बग्गा के पास सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों की बहाली में – अलोक कुमार.

रोजाना24,चम्बा : आज उपायुक्त चंबा हरिकेश मीणा ने भरमौर उपमंडल का दौरा किया।

भरमौर प्रशासन व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ उन्होंने जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में हिमपात के बाद सड़क मार्ग व विद्युत आपूर्ति बहाली का जायजा लिया. उपायुक्त मीणा ने विद्युत विभाग के अधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भरमौर के 33kv विद्युत लाइन को जल्द बहाल किया जाए.इस दौरान उन्होंने बिजली के खंभों की मांग व अन्य उपकरणों के लिए ब्यौरा तलब किया जिस पर सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड ने बताया कि भरमौर उपमंडल के लिए 80 विद्युत खंभों की जरूरत है. इस पर उपायुक्त ने विभाग के उच्च अधिकारियों को चंबा से बग्गा तक बड़े वाहनों में ढुलाई के लिए तथा बग्गा डैम से छोटे वाहनों के द्वारा कल से बिजली के खंभों को भरमौर के विभिन्न स्थलों के लिए आपूर्ति करने के लिए आदेश दिए हैं.उपायुक्त चंबा  ने कहा कि अगर मौसम का साथ रहा तो 5 से 6 दिनों के भीतर भरमौर उपमंडल में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.उपायुक्त चंबा ने लोगों को इस कार्य में सहयोग करने के लिए भी बात कही इससे पूर्व उपायुक्त चंबा  ने बग्गा डैम के पास  सड़क मार्ग का भी जायजा लिया मौके पर मौजूद एनएचपीसी दो के जनरल मैनेजर आलोक कुमार को निर्देश दिए की इस स्थल पर सड़क को जल्द मोटर योग्य किया जाए . जिस पर जनरल मैनेजर आलोक कुमार ने उपायुक्त चंबा को आश्वस्त करते हुए कहा कि 15 से 20 दिनों के भीतर स्थल को भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.इस मौके पर मौजूद एनएच के अधिशासी अभियंता दिवाकर पठानिया ने बताया कि भरमौर तक मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है. बड़े वाहनों के लिए मार्ग की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. भरमौर रेस्ट हाउस में उपायुक्त चंबा ने भरमौर प्रशासन से भारी हिमपात के बाद हुए सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के अतिरिक्त अधिशाषी अभियंता इंद्र कुमार उत्तम खंड विकास अधिकारी किशन ठाकुर आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता शरती कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेे.