भूकम्प श्रृंखला से कांपा भरमौर….दहशत में लोग.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में आज दोपहर बाद एक के बाद एक भूकम्प के चार झटके महसूस किए गए.

पहला झटका दोपहर बाद 3: 51 बजे दूसरा 3:53, तीसरा झटका 3:54 बजे व चौथा झटका शाम 7:35 बजे महसूस किया गया.दोपहर के वक्त हुए भूकम्प के दौरान कार्यालयों,दुकानों,व घरों से लोग बाहर निकल आए.क्षेत्र में हो रहे इन भूकम्प झटकों के कारण क्षेत्र के लोग दहशत में आ गये हैं.

भूकम्पों की श्रृंखला के कारण भरमौर प्रशासन ने लोगों को सुरक्षात्मक एडवायजरी जारी कर दी है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि भूकम्प का भरमौर क्षेत्र के ही केन्द्र क्वारसी धार के पांच किमी नीचे इसका केंद्र था.उन्होंने कहा कि भूकम्प की कोई भविष्यवाणी तो नहीं सीता सकती लेकिन लोगों को सचेत रहना होगा.भूकम्प के दौरान लोग अफरा तफरी में न भागें.सिर को ढकने के लिए तख्ती,मेज आदि सामान का उपयोग करें.दरवाजे की चौखट के भीतर बचाव का प्रयास करें.जॉर्ज,जूते अपने नजदीक रखें.स्वयं को नियंत्रित रखें.जल्दबाजी न करें.