…..तो पंचायत प्रधान चढ़ गए बिजली के खम्भे पर.

रोजाना24,चम्बा : विद्युत विभाग के मिजाज भी बरसाती मौसम की तरह ही हैं कब बदल जाएं कोई कह नहीं सकता.दो दिन पूर्व ही जनजातीय क्षेत्र भरमौर में कठिन परिस्थितियों के बावजूद बिजली बहाल कर दी.लोग विभाग को शाबाशी दे ही रहे थे फिर नाक कटाने वाला मामला सामने आ गया.सलेही बतोट विद्युत लाईन पिछले चार दिनों से बंद है जिस कारण इस लाईन के अंतर्गत करीब दो दर्जन गांवों में अंधेरा पसरा था.ग्राम पंचायत बलोठ के लोगों ने विद्युत विभाग से बिजली लाईने ठीक करने को भी कहा लेकिन विभाग ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया.हर रोज लोगों की मुसीबतों को देखते हुए ग्राम पंचायत बलोठ के प्रधान रत्न चंद,पंचायत समिति सदस्य दलीप कुमार सहित कुछ स्थानीय लोग स्वयं ही बिजली ठीक करने के लिए निकल पड़े.लछिया राम,मिलाप कुमार,सम्मी कुमार आदि ने विद्युत लाईने ठीक करने के लिए प्लायर,सीढ़ी आदि भी ले लिए.सम्मी कुमार ने कहा कि सलेही नामक स्थान से विद्युत लाईन खराब थी.ग्राम पंचायत बलोठ के प्रधान रत्न बिजली के खम्भे पर चढ़े और उन्होंने जीवन जोखिम में डालकर लोगों की समस्या का समाधान किया.उन्होंने कहा कि इस विद्युत लाईन पर आश्रित अभी भी अल्मी,ग्राऊंडी,कलॉंस आदि कई गांव अंधेरे में ही हैं.

गौरतलब है कि हिमपात के दौरान बिजली की तारें टूटने आदि के कारण समस्या होना सामन्य बात है लेकिन उन्हें कई दिनों तक मुरम्मत न करना तो लोगों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ है.

लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि वे इस बारे में आवश्यक कार्यवाही करें ताकि लोगों को बिजली से सम्बंधित समस्या का सामना न करना पड़े.राख विद्युत उपमंडल कार्यालय से कुछ किमी की दूरी पर सड़क के किनारे ही स्थित है यह खराब विद्युत लाईन.