रोजाना24,चम्बा : हिमपात के बाद जनजीवन को पटरी पर लाने की जद्दोजहद शुरू हो गई है.मंगलवार सारा दिन हिमपात होने के बाद भरमौर क्षेत्र में जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए प्रशासन व विभिन्न विभागों ने सुबह से ही प्रयास शुरू कर दिए.राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए पर छोटे वाहनों की आवाजाही चम्बा से लूणा व लाहल से भरमौर के बीच शुरू हो गई है.प्राधिकरण दुर्गेठी के पास भूसंख्लन से बंद हुए सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटा था.प्राधिकरण अधिशाषी अभियंता दिवाकर पठानिया के अनुसार चम्बा से भरमौर सड़क मार्ग बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए आज शाम तक हो जाएगा अगर वर्फ की फिसलन सी समस्या न हुई तो छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल हो जाएगी.
वहीं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने कहा कि लोनिवि ने होली से खड़ामुख व भरमौर से हड़सर के मुख्य सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.जबकि अन्य सम्पर्क मार्गों के खोलने का प्रयास जोरों से चल रहा है.उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग ने आज शाम तक बिजली बहाल होने का भरोसा दिया है.
गौरतलब है कि भरमौर उपमंडल में पिछले कल मंगलवार से बिजली गुल है.विद्युत विभाग के अनुसार 33 केवी लाईनों में खराबी आने के कारण समस्या बनी हुई है.विभाग ने शाम तक बिजली बहाल करने का भरोसा दिया है लेकिन धरवाला गैहरा के बीच की विद्युत लाइनों की खराबी अभी ठीक नहीं हो पाई है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि उपमंडल में परिस्थितियां सामान्य हैं.मौसम का मिजाज अभी दो दिन तक खराब रहने कई सम्भावना है इसलिए लोगों को अभी सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.