भरमौर हुआ नॉक आऊट ! व्हाईट वॉश के साथ ब्लैक आऊट .

रोजाना24,चम्बा : हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में आज भारी हिमपात का सिलसिला जारी है.सुबह से जारी हिमपात के कारण कबायली पहाड़ी क्षेत्रों में दो फुट तक ताजा हिमपात हो चुका है.भरमौर क्षेत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार इस क्षेत्र का सड़क सम्पर्क शेष प्रदेश से कट चुका है.क्षेत्र में दो फुट तक ताजा हिमपात हो चुका है व हिमपात अभी भी जारी है.क्षेत्र के तमाम सम्पर्क सड़क मार्ग भी बंद हो चुके हैं.जिस कारण लोग अपने सामान्य कार्यों के लिए गांवों से बाहर नहीं निकल पाए हैं.

एक ओर हिमपात के कारण पूरा क्षेत्र वर्फ की सफेदी से ढक गया है वहीं दूसरी ओर बिजली बंद होने के कारण लोग घरों में भी ठिठुरने को मजबूर हैं.

गौरतलब है कि सरकार ने धुआं रहित रसोई के चक्कर में लोगों को मुफ्त गैस कनैक्शन तो दे दिए लेकिन लकड़ी से जलने वाले पारम्परिक चूल्हे बंद करने का खामियाजा लोगों को ठंड में ठिठुर कर उठाना पड़ रहा है. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हिमपात के बारे में पूर्वानुमान जारी होने से लोगों ने जीवनोपयोगी सामान अपने पास रख लिया है.वहीं जोखिम पूर्ण यात्रा से भी बच रहे हैं.उन्होनें कहा कि पूरे उपमंडल मेंसभी लोग सकुशल हैं.विद्युत विभाग,एनएच लोनिवि व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को सेवाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं.

लोगों ने प्रशासन व विद्युत विभाग से जल्द विद्युत सेवाएं बहाल करने की मांग की है.विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि हिमपात के कारण विद्युत लाईन में शॉर्ट सर्किट हो रहा है.हिमपात रुकते ही बिजली बहाल कर दी जाएगी.