अब विभाजित होंगी कुछ ग्राम पंचायतें !

रोजाना24,शिमला : पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से एक वर्ष पूर्व पंचायतों के विभाजन व गठन की प्रक्रिया शुरू की जाती है.ताकि चुनावों से पूर्व लोग नई पंचायतों के लिए प्रतिनिधि मंडल गठित कर सकें.वर्ष 2020 में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के मद्देनजर हि प्र पंचायती राज विभाग ने सभी जिला पंचायत अधिकारियों को इस संदर्भ जल्द प्रक्रिया पूरी करने को कहा है.अतिरिक्त निदेशक पंचायती राज हि प्र ने सभी जिला पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नई पंचायतों के सृजन के संदर्भ में पंचायतों के प्रस्ताव व उपायुक्त की सिफारिश प्रक्रिया पूरी करवा कर निदेशालय में प्रस्तुत करें.

हालांकि कई विकास खंड कार्यालयों तक इस विषय में जानकारी नहीं पहुंची है.लेकिन मतदाताओं की संख्या बढ़ने के कारण कई नई पंचायतों के सृजन की सम्भावना है.इस समय प्रदेश में 3226 ग्राम पंचायतें हैं.2020 तक इनकी संख्या में बढ़ौतरी होने की सम्भावना है.