भरमौर अस्पताल को डॉक्टर दो सरकार…6 पद रिक्त हैं.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर स्वास्थ्य खंड में एक नागरिक अस्पताल भरमौर व दो सामुदायिक अस्पताल होली व गरोला हैं.जिनके अंतर्गत करीब दो दर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं.

सरकार लोगों के लिए दवाईयां तो भेज रही है लेकिन चिकित्सक नहीं भेज रही जिस कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.इन अस्पतालों में ज्यादा गम्भीर समस्या नागरिक अस्पताल भरमौर की है जहां बारह पद चिकित्सकों के स्वीकृत हैं जिनमें से छ: पद खाली पड़े हैं.जबकि चिकित्सक का एक पद गरोला अस्पताल में भी रिक्त है.

इस स्वास्थ्य खंड में कुल 28 पदों के लिए 66 स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों के पद खाली हैं.

जिनमें से दंत चिकित्सक 01 पद,होली व भरमौर अस्पताल के लिए चीफ फार्मासिस्ट के 02 पद,भरमौर अस्पताल के लिए फार्मासिस्ट के तीन पद,स्टाफ नर्स के भरमौर अस्पताल में 06 पद व मांधा के लिए 01 पद,मेल हैल्थ सुपरवाईजर का 01 पद,भरमौर अस्पताल में लैब तकनीशियन के 02 पद,गरोला व मांधा में एक एक पद,कनिष्ठ कार्यालय अधीक्षक का 01 पद,कलर्क के 03 पद,कम्पयूटर का 01 पद,स्वास्थ्य शिक्षक का 01 पद,ऑप्थाल्मिक एसिसटैंट का 01 पद,दंत स्वास्थ्य परामर्शदाता का 01 पद,दंत मकैनिक का 01 पद,महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 20 पद,सफाई कर्मचारी के 02 पद,लैपरोसी क्लीनिक सहायक के 02 पद,ओटीए का 01 पद,वार्ड सिस्टर के दो पदों सहित कुछ अन्य पद रिक्त चल रहे हैं.जिसमें रेडियोलोजिस्ट का होना भी मरीजों व तीमारदारों की पीड़ा को बढ़ाने का कार्य कर रहा है.

खाली पदों के कारण परेशानी सिर्फ मरीजों या उनके संरक्षकों को ही नहीं हो रही बल्कि इसका कार्य बोझ अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व अन्य सहायक स्टाफ पर बढ़ रहा है.ज्यादा कार्य बोझ स्वास्थ्य संस्थान के इन अधिकारी कर्मचारियों की क्षमता को भी प्रभावित कर रहा है.लोगों ने सरकार से मांग की है कि नागरिक अस्पताल भरमौर में चिकित्सकों व विशेषज्ञों के सभी पदों को जल्द भरा जाए.वहीं भरमौर से चम्बा व कांगड़ा के लिए हैली एम्बूलैंस की व्यवस्था की जाए ताकि सड़क मार्ग बंद होने की परिस्थिति में रैफर किए गए मरीजों को बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके.

समस्या मात्र खाली पदों की नहीं बल्कि बिजली की आंख मिचौली से भी अस्पताल की व्यवस्था चरमरा जाती है.बिजली गुल होने की स्थिति में अस्पताल में विद्युत चालित मशीने व उपकरण बंद हो जाते हैं.जिस कारण समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है.

इस संदर्भ में जब खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा से टिप्पणी ली गई तो उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य खंड में तैनात चिकित्सक,पैरामैडिकल स्टाफ,कार्यालय कर्मचारी अपनी क्षमताओं से बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि खाली पदों की जानकारी सरकार को भेजी गई है.इस बारे में स्थानीय विधायक जियालाल कपूर परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में भी खाली पदों को भरने पर सरकार के फैसले बारे अवगत करवाएंगे.उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मौसम की विकट परिस्थितियों में भी चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी समय पर ड्यूटी पर पहुंच कर कार्य कर रहे है जोकि सराहनीय है.