रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश न्यास के धन की फिजूल खर्ची रोकने व उसके कार्यों में व्यवहारिकता लाने के लिए प्ररशासन ने आज कुछ विशेष निर्णय लिए.भरमौर प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहली बार न्यास के गैर सरकारी सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी।
भरमौर में मणिमहेश न्यास एक औपचारिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने चौरासी मन्दिर पुजारी लक्ष्मण दत्त शर्मा,पुरषोतम शर्मा,कन्हैया शर्मा तथा हरिशरण शर्मा को भरमौर चौरासी मन्दिर परिसर के मंदिरों की,पुन्नू राम,जोगिंदर तथा अनिल कुमार को हड़सर से लेकर मणिमहेश डल झील तक तथा मोती राम शर्मा, वकील सिंह तथा लक्ष्मण घराटी को भरमाणी माता परिसर में यात्रा के प्रबन्धों,तथा जरूरतों के विकास कार्यों हेतु जिमेदारियाँ सौंपी गई। बैठक में धन्छो में बचाव दलों,यात्रा के दौरान डयूटी देने वाले सभी विभागों व पुलिस के कर्मचारियों को रहने के लिए एक शेड बनाने पर चर्चा हुई. इस शैड में सभी विभागों के ड्यूटी वाले कर्मचारी एक ही छत के नीचे रह सकें। शौचालय के निर्माण,तथा धन्छो तक बिजली की स्थायी लाइन पहुंचाने पर चर्चा हुई। जिसे अगली यात्रा के शुरू होने से पहले पहुंचाने के प्रयास किये जायेंगे। विभिन स्थलों के लिए चयनित न्यास के सदस्यों को अपने अपने निर्धारित स्थानों पर यात्रा के प्रबन्धों व कमियों को सुधारने के प्रयास तथा प्रशासन के सहयोग हेतु जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
मणिमहेश न्यास पर लगे दागों को धोने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने पहली बार न्यास के गैर सरकारी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं.लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यास के यह गैर सरकारी सदस्य अपनी जिम्मेदारी को कितनी कुशलता से निभाते हैं.
Manimahesh trust duties
Show quoted text