सेब उत्पादकों की सहायता के लिए मार्किट कमेटी चम्बा उठाएगी कदम – डीएस ठाकुर.

रोजाना24,चम्बा :- जिला मार्केट कमेटी चम्बा के नव निर्वाचित अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने एक अनौपचारिक भेंटवार्ता में कहा कि जिला के किसानों व बागवानों के हितों की रक्षा के लिए वे हर सम्भव कदम उठाएंगे.उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किसानों बागवानों के हितों की रक्षा के लिए जो जिम्मेदारी सौंप कर जो भरोसा मुझ पर जताया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.उन्होंने कहा कि सेब सीजन में अक्सर बागवान अपनी फसल को राज्य से बाहर की मंडियों में बेचने के लिए ले जाते हैं.जिस दौरान मार्केट कमेटी उनसे एक निर्धारित शुल्क लेती है.लेकिन कई बागवानों का बागवानी कार्ड न बना होने के कारण व्यवसायिक शुल्क देने को मजबूर होते हैं.बागवानों को अतिरिक्त शुल्क न देना पड़े इसलिए जला के सभी उपमंडल मुख्यालयों में किसान बागवान प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था की जाएगी.वहीं जिला के सेब उत्पादकों के लिए कोल्ड स्टोर की व्यवस्था भी की जाएगी.उन्होंने कहा कि किसानों बागवानों की हर समस्या के समाधान को हल करने के लिए मुख्यमंत्री तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों बागवानों के हितों के लिए बहुत सी योजनाएं चला रखी हैं.जिन्हें दूर दराज के किसानों बागवानों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.जिला के हर किसान बागवान को सरकार की योजना लाभ दिलवाने के लिए मार्केट कमेटी कार्य करेगी.

इस दौरान उन्होंने मार्केट कमेटी अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वे उनके इस निर्णय पर खरा उतरने के लिए दिन रात कार्य करेंगे.