रोजाना24,चम्बा :- बीती रात भरमौर उपमंडल के फुंगटा नामक स्थान के पास एक घर आग की भेंट चढ़ गया.ओम प्रकाश,रत्नचंद,व सरवण कुमार नामक तीन भाईयों का यह घर पूरी तरह जल गया है.घटना रात के करीब तीन बजे की है.आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.आगजनी की सूचना वहीं नजदीक खड़ामुख स्थित अग्निशमन केंद्र को दी गई लेकिन उस वक्त लाहल धांक में सड़क मार्ग पर बड़ी बड़ी चट्टाने गिरने के कारण सड़क मार्ग बंद हो गया था.जिस पर विभाग ने छोटी गाड़ी आग बुझाने के लिए भेजी लेकिन जब तक यह अग्निशमन वाहन घटना स्थल तक पहुंचता,घर का काफी हिस्सा जल चुका था. बचीखुची आग को अग्निशमन कर्मियों ने जल्द काबू कर लिया.
गौरतलब है कि आगजनी के दौरान भरमौर उपमंडल में हल्का हिमपात हो रहा था जिसके बावजूद लोगों ने घरों से बाहर निकल कर आग बुझाने का हर सम्भव प्रयास किया.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को घटना स्थल का दौरा कर पीडि़त परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए भेज दिया गया है.