रोजाना24,चम्बा :- राजकीय महाविद्यालय भरमौर में आज ‘नशा निवारण’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य मोहिन्दर पाल ने की.इस दौरान नागरिक चिकित्सालय भरमौर की चिकित्सा अधिकारी हिमांशी शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को समाज मैं फैल रही नशा प्रवृति के घातक परिणामों से अवगत करवाते हुए कहा कि देश के 74% परिवारों में युवा किसी न किसी प्रकार का नशा कर रहे हैं और यह संख्या बहुत ही अधिक है.अगले दस वर्षों में इस वर्ग पर देश की जिम्मेदारी आ जाएगी,अगर यह वर्ग नशे में डूबा रहा तो देश विकास की राह में पिछड़ जाएगा.
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य मोहिन्दर पाल ने कहा कि युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ रहा यह चिन्ता का विषय है लेकिन इसमें भी पढ़ा लिखा युवा नशे की गिरफ्त में गम्भीर रूप से फंसा है और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.नशे का आदि व्यक्ति अपराध के दलदल में फंस जाता है.जिस कारण वह अपने स्वयं,परिवार के साथ साथ समाज की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन जाता है.इसलिए यह आवश्यक हो गया है कि युवाओं तक नशा पहुंचाने वालों की सूचना पुलिस में दें.पुलिस सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखती है.इस प्रकार युवा पुलिस की मदद कर देश को नशे के गर्त में जाने से बचा सकते हैं.उन्होंने छात्र छात्राओं से नशा न करने की शपथ लेने का आह्वान किया.
कार्यक्रम के दौरान नशा निवारण विषय पर निबन्ध लेखन,नारा लेखन,चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें निबन्ध लेखन में मीनू बाला ने पहला,रीमा देवी ने वित्तीय,आशा रानी ने तृत्तीय स्थान हासिल किया.नारा लेखन में मधु शर्मा ने पहला,ऋतिका देवी ने द्वित्तीय व ज्योति देवी ने तृत्तीय स्थान हासिल किया.चित्रकला प्रतियोगिता में मनिका देवी ने पहला,राधिका देवी ने दूसरा व अभिषेक ने तीसरा स्थान हासिल किया.भाषण प्रतियोगिता में कृतिका ने पहला,सन्दीप कुमार ने दूसरा,आदित्य कपूर व मोनिका शर्मा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया.
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर बालक राम ठाकुर ने कहा कि विजयी प्रतिभागियों को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा.कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं व सहयोगी स्टाफ ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई.