रोजाना24,भरमौर :- जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल की दूरदराज ग्राम पंचायत पूलन में विधायक जियालाल कपूर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 42 पात्र परिवारों की महिलाओं को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन आबंटित किए.गौरतलब है कि गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा योजना शुरू की गई है.जिसके तहत भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत पूलन की महिलाओं को भी विधायक कपूर ने मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को मिट्टी के चूल्हों से आजादी और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.इसके साथ साथ महिलाओं की सेहत की भी सुरक्षा करना तथा पर्यावरण को भी बचाना, धुंए से मुक्ति मिलेगी और महिलाओं का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा इस योजना का मकसद है. उन्होंने कहा कि जो परिवार इस योजना से छूट जाएंगे उन्हें मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना में शामिल कर लाभान्वित किया जाएगा.इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की अनेकों समस्याओं को भी सुना तथा उनका जल्द समाधान करने का भी आश्वासन दिया । ग्रामीणों की मुख्य मांग ठठाण रोड़ के निर्माण पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इस रोड की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है व जल्दी इस रोड़ का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.उन्होंने इस मौके पर कहा कि भरमौर क्षेत्र के साथ साथ गैर जनजातीय क्षेत्र का भी एक समान रूप से विकास करवाना मेरी प्राथमिकता में शुमार है तथा विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। इस मौके पर अनिल ठाकुर,उपप्रधान शुभकरण पूर्व प्रधान पेनु राम, सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि गण व ग्रामीण लोग मौजूद रहे.