रोजाना24,भरमौर :- 27 नवंबर 2018 को भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के होली उप तहसील मुख्यालय में वित्तीय प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने की। इस कार्यक्रम में तमाम विभागों के अधिकारियों ने जनकल्याण से जुड़ी प्रदेश सरकार व केंद्रीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां उपलब्ध करवाई। गौरतलब है कि 2 दिसम्बर को होली विश्राम गृह परिसर में पंचायती ग्रामीण विकास एवं पशुपालन तथा मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में दूसरा प्रीजन मंच कार्यक्रम होली में आयोजित किया गया जिसमें होली, कुठेड़, दियोल व कुलेठ की ग्राम पंचायतों के लोगों की शिकायतों व समस्याओं की एडीएम भरमौर की अध्यक्षता में सुना गया। जिसमें 10 विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं प्रस्तुत की गई और 10 मांगे लोगों द्वारा उठाई गई। राजस्व् विभाग से संबंधित 32 विभिन्न प्रकार के आय, जाति व अन्य प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए तथा 38 के करीब जरूरतमंदों को परिवार नकलें भी प्रदान की गई।
एडीएम भरमौर ने इस दौरान लोगों को बताया कि जिन समस्याओं का समाधान प्री जनमंच में नहीं हो पाया है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जनमंच कार्यक्रम में निपटाया जायेगा। इस मौके पर होली, कुठेड़ दियोल व कुलेठ ग्राम पंचायतों के प्रधान उपप्रधान बीडीसी मेंबर आदि मौजूद रहे.कल ग्राम पंचायत लामू में प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित होगा।