रोजाना24,चम्बा :- प्रदेश की जनता के घर द्वार पहुंच कर उनकी समस्याओं का निपटारा करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जनमंच का आयोजन अब ग्राम पंचायत होली में किया जाएगा.भरमौर विस में यह दूसरा जनमंच कार्यक्रम होगा जबकि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में यह पहला कार्यक्रम होगा.भरमौर विस में इससे पूर्व एकजनमंच कार्यक्रम छतराड़ी में आयोजित किया जा चुका है.
दो दिसम्बर को होने वाले इस कार्यक्रम में होली घाटी की तेरह पंचायतों होली,कुठेड़,चन्हौता,सांह,दियोल,कुलेठन्याग्रां दियोल,बजोल,लामू,क्वारसी,सियूंर, गरोला,उलांसा के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि इस जनमंच में पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
उन्होंनें कहा कि जन मंच से पूर्व प्री जनमंच अभियान चलाकर लोगों की लिखित समस्याएं प्राप्त कर उनका मौके पर निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा.उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सभी कार्यालय अध्यक्षों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के माध्यम से अधिक सेअधिक लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा.