चम्बा के किकबॉक्सर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग .

भरमौर :- किक बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में चम्बा जिला के आठ किक बॉक्सर शामिल.

भारतीय किक बॉक्सिंग महासंघ द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा की मेजबानी इस वर्ष हिमाचल कर रहा है.हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में कुमारहट्टी में 23 से 25 नवम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों से पांच सौ से अधिक महिला पुरुष किक बॉक्सर भाग लेने वाले हैं.

इस प्रतियोगिता मेंं हिस्सा लेने के लिए चम्बा जिला के आठ किक बॉक्सिंग खिलाड़ी भी प्रदेश की टीम का हिस्सा बनेंगे.चम्बा जिला किक बॉक्सिंग टीम के कोच व कप्तान रवि भारद्वाज ने बताया कि टीम के सदस्यों का कड़ा अभ्यास जारी है उन्हें विश्वास है टीम का हर सदस्य प्रदेश के लिए मैडल जीतेगा.रवि भारद्वाज राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के 2016 व 2017 में लगातार गोल्ड मैडल जीत चुके हैं.और इस समय वे चम्बा में युवाओं को कराटे व किकबॉक्सिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं.रवि भारद्वाज ने कहा कि महाविद्यालय व अन्य प्रशिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं चलने के कारण बहुत से खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहे हैं.जिसमें अपने विरोधी खिलाड़ी को नॉकआऊट कर हराने के लिए मशहूर किक बॉक्सर सतिन्दर का खेलना भी अनिश्चित हो गया है.प्रदेश की ओर से उन्होंने कहा कि टीम 22 नवम्बर को सोलन के कुमारहट्टी के लिए रवाना हो जाएगी.