रोजाना24,चम्बा :- दीपावली की रात भरमौर में मनसा देवी व उसकेे परिवार का आशियाना आग की भेेंट चढ़ गया.घर ही नहीं बल्कि उसमें रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया.आगजनी ने मनसा देवी उसके पुत्र संजय कुमार,बहू,पोतियों सहित उनके घरेलु पशुओं के सिर की छत भी छीन ली.बेघर हो चुके इस परिवार की सहायता के लिए प्रशासन व पंचायत ने नियमानुसार अपनी ओर से सहायता राशी प्रदान की है .लेकिन इन सब से परे स्थानीय युवकों ने अपने स्तर पर गांव गांव जाकर लोगों से चंदा एकत्रित कर अग्निकांड पीड़ित परिवार को 9300 रुपये की सहायता प्रदान की है.इन युवाओं में अनीश शर्मा,अंकुश शर्मा, कार्तिक ठाकुर,पंकज शर्मा,व गोविंद ने भरमौर मुख्यालय के आस पास के गांवों से यह सहायता राशी एकत्रित की है.अनीश शर्मा ने कहा कि वे दिस भी दरवाजे पर गए लोगों ने अपने सामर्थ्य से दानराशी दी.उन्होंने सभी दानी लोगों का आभार जताया है.युवाओं द्वारा किए गए इस परोपकार के कार्य के लिए भरमौर क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है.लोगों का कहना है कि यह युवक काफी संवेदनशील हैं और सामजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में अक्सर आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाते हैं.गौरतलब है कि आगजनी के दौरान भी इन युवकों आग बुझाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई थी.इन युवकों के अतिरिक्त अग्निकांड पीड़ितों के लिए राजस्व विभाग ने पांच हजार,ग्राम पंचायत भरमौर ने पांच हजार रुपये की सहायता प्रदान की जा चुकी है.जबकि व्यापार मंडल भरमौर अपने स्तर पर आर्थिक सहायता जारी करने जा रहा है.