‘एयरलिफ्ट’ कर बचाए जाएंगे भरमौर के पहाड़ों में फंसे तीनों युवक !

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर के रेतिधार में फंसे युवकों को बचाने गया दल खाली हाथ लौटा. दो दिन पूर्व भरमौर के तयारी गांव से ऊपर के पहाड़ी भाग रेती धार में तीन युवकों के फंसे होने की सूचना मिली मिली थी जिस पर प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों, पुलिस व पर्वतारोहण विभाग की टीम बनाकर युवकों के बचाव के लिए भेजी थी.बीती रात यह बचाव ‘कुकड़ू रा कंढा’ नामक स्थान तक पहुंचा.बीती रात भरमौर की पहाड़ियों पर फिर हिमपात हुआ जिस कारण पहाड़ पर वर्फ की चादर करीब चार फुट तक हो गई है.बचाव दल ने आज सुबह युवकों तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन बचाव दल हिमसख्लन सम्भावित क्षेत्र में ज्यादा दूर तक नहीं जा पा रही थी.

अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि बचाव दल पर आगे बढ़ते रहने आदेश का दबाव बना कर उनकी जान जोखिम नहीं डाली जा सकती थी.बचाव दल ने क्षमता से अधिक जोखिम लेकर बचाव का प्रयास किया लेकिन वे युवकों तक नहीं पहुंच पाया.उन्होंने कहा कि जहां युवक फंसे हैं वहां चार से पांच फुट वर्फ की तह जमी हुई है और रास्ता बिलकुल नहीं है.प्रशासन युवकों को बचाने के लिए अब ‘एअरलिफ्ट’ करने का फैसला लिया है.अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी वे कहा कि मौसम साफ हुआ तो कल सुबह हैलीकॉप्टर से युवकों को बचाने का प्रयास किया जाएगा.

इस दौरान आज दोपहर युवकों ने मोबाईल फोन से फिर बचाव की मांग की.कुछ लोगों ने उपायुक्त चम्बा को भी इस बारे में सहायता करने की मांग की है.

इस समय यह युवक सांह पंचायत की पहाड़ी के ऊपरी भाग व धन्छो की पश्चिमी पहाड़ी के पीछे वाले हिस्से मेंं स्थित हैईणी माता मंदिर के पास हैं.

बताया जा रहा है कि युवक उपरी धार पर जड़ी बूटी इक्कट्ठी करने गए थे लेकिन हिमपात के कारण उनकी वापिसी का रास्ता बंद हो गया.युवकों के पास अब राशन भी समाप्त हो रहा है.ऐसे में सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही न की तो युवकों की जान पर संकट आ सकता है.