रोजाना24,चम्बा :- भरमौर की पहाड़ियों पर भारी हिमपात रेती धार में फंसे तीन युवक.
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज दूसरे दिन भी वर्षा व हिमपात का क्रम जारी है.निचले ग्रामीण भागों में वर्षा के साथ साथ पहाड़ियों पर हिमपात हो रहा है.क्षेत्र की पहाड़ियों पर तीन फुट तक ताजा हिमपात दर्ज किया गया है.
इस दौरान प्रशासन के पास तीन युवकों के वर्फ में फंसे होने की खबर आई है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि तीन युवक तयारी गांव की ऊपरी पहाड़ियों में हिमपात के कारण वापिस घर नहीं पहुंचे हैं.युवकों के बचाव के लिए प्रशासन ने पुलिस,पर्वतारोहण व स्थानीय लोगों की टीम बना कर बचाव के लिए भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सियूंर के धुआं गांव का अनिल कुमार व जरेड़ गांव के लेखराज तीन दिन पूर्व रेती धार की ओर निकले थे कि अब तक वापिस नहीं लौटे हैं.उनमें से एक युवक ने आज सुबह पंचायत समिति सदस्य डुमणा राम को फोन कर सहायता मांगी.डुमणा राम ने कहा कि युवकों के फोन की बैटरी समाप्त हो चुकी है.और उक्त धार पर करीब तीन फुट ताजा हिमपात हुआ है जिस कारण युवक हैईणी माता मंदिर के पास फंस गए हैं.
यह युवक ऊपर पहाड़ी की ओर क्यों गए हैं इस बारे में किसी को कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.बहरहाल प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.