यहां गंदगी से गुजरना है रोज की बात !

भरमौर -: भरमौर भरमाणी पैदल मार्ग पर सीवरेज की गंदगी फैलना अब रोज की बात हो चली है.हर रोज सीवर लाईन लीक होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.भरमौर से भरमाणी माता मंदिर मार्ग में बिछाई गई इस मल निकासी लाईन की साफ सफाई व देख रेख न होने के कारण गंदगी रास्ते में फैलती रहती है जिस कारण श्रद्धालुओं स्थानीय लोगों व स्कूली बच्चों का रास्ते पर से गुजरना मुश्किल हो जाता है.

गौरतलब है कि मुख्यालय में सीवरेज की समस्या से परेशान लोग पहले तो स्वयं ही इन्हे ठीक करने का प्रयास करते हैं लेकिन जब वे असफल रहते हैं तो विभागीय कर्मचारियों से सहायता मांगते हैं.मलकौता गांव के लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु भरमानी माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाते हैं लेकिन सीवरेज की समस्या के कारण वे बुरे अनुभव लेकर जाते हैं.उन्होंने कहा कि शिकायत किए जाने के एक सप्ताह तक तो मुरम्मत कार्य शुरू हा नहीं किया जाता लेकिन जब लोग विभाग पर दबाव बढ़ाना शुरू करते हैं तब जाकर इन्हें ठीक किया जाता है.

इस संदर्भ में विभागीय सहायक अभियंता शरती राम शर्मा ने कहा कि दो दिन पूर्व ही इस लाईन में टूटे चैम्बर को ठीक करवाया गया है उसके बाद उनके पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है.फिर भी अगर वहां कोई समस्या है तो उसे तुरंत ठीक करवाया जाएगा.