ढांक से गिर कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मृत्यु,शव निकालने में हो रही मुश्किल.

रोजाना24,चम्बा :- ढांक से गिरकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मृत्यु.ग्राम पंचायत भरमौर के सेरी गांव दर्शना देवी पत्नी सुभाष शर्मा का शव आज बुढ्ढल नदी की ढांक से बरामद हुआ.

प्राप्त जानकारी अनुसार दर्शन देवी जोकि इसी गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिछले कल 30 अक्तूबर सुबह आंगनवाड़ी के लिए गई थी.लेकिन शाम तक घर वापिस नहीं लौटी तो सुभाष चन्द ने गांव वालों की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी.आज दोपहर बाद महिला का शव ढांक के नीचे दिखा.पुलिस व पर्वतारोहण की टीम शव को खाई से निकालने के प्रयास में जुटी हुई है.प्राप्त जानकारी अनुसार शव बहुत गहरी खाई में होने के कारण बचाव दल आज भी शव को निकाला नहीं निकाल पाया है.

दुर्घटना के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है.परिजनों के अनुसार दर्शना देवी अपने बच्चों को स्कूल व पति को दुकान के लिए भेज कर स्वयं आंगनवाड़ी के लिए निकली थी लेकिन वह दुर्घटना स्थल की ओर कैसे पहुंच गई इस बारे में कोई पता नहीं चल पाया है.क्यास लगाया जा रहा है कि उक्त महिला पर भालू ने हमला कर उसे ढांक से गिरा दिया होगा.

गौरतलब है कि भरमौर पंचायत के सेरी,गोसण,धरकौता,गोआ गांव के आसपास दर्जनों भालू मंडराते रहते हैं.पुलिस घटना की जांच में जुट गई है