करवा चौथ के त्योहार पर बाजार में धड़ाधड़ बिक रही है यह चीज !

रोजाना24,चम्बा :-27 अक्तूबर को होने वाले करवाचौथ व्रत के लिए महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है.महिलाएं इस व्रत के लिए जमकर खरीदारी कर रही हैं.व्रत के लिए आवश्यक पूजा विधान सामग्री के अलावा सौंदर्य प्रसाधनों की मांग बहुत अधिकार है.व्यापारियों ने भी महिलाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखकर चूड़ी,कंगन,कॉस्मैटिक,मेकअप का सामान के अलावा पूजा में प्रयुक्त होने वाला सामान,फैणी,नारियल आदि उपलब्ध करवा दिए हैं.व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष देश राज शर्मा व ईश्वर दत्त बताते हैं कि इस वर्ष जीएसटी के कारण सामान की दरें ज्यादा बढ़ चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद सामान की बिक्री जारी है.उन्होंने कहा कि इस वर्ष करवाचौथ का चांद देखने के लिए विशेष छननी भी बाजार में पहुंच गई है.रंगदार किनारी में लिपटी यह छननी महिलाओं को यह काफी पसंद आ रही है.

मणिमहेश यात्रा के बाद अचानक सूने पड़ गए भरमौर के बाजार में पिछले तीन चार दिनों से अच्छी चहल पहल दिख रही है.वहीं कारोबार के लिए दीवाली से पहले यह अंतिम त्योहार है.दीवाली के बाद इस जनजातीय उपमंडल से लोगों का शीतकालीन पलायन भी शुरू हो जाता है.इस लिए व्यवसायी इस मौके का भरपूर उपयोग करना चाहते हैं को वहीं लोगो भी बाजार में मिल रहे त्योहारी छूट का भरपूर फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं.