सच ! बहाल हो गया बड़े वाहनों के लिए चम्बा भरमौर सड़क मार्ग.

रोजाना24,चम्बा :- बग्गा नामक स्थान पर बाधित भरमौर चम्बा सड़क मार्ग भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है बीती शाम इस सड़क मार्ग को मालवाहक वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया.वहीं अब बसों को भी सवारियों सहित पार करवाया जा रहा है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह ने कहा कि मालवाहक वाहनों के लिए सड़क मार्ग बहाल किए जाने के तुरन्त बाद भरमौर क्षेत्र में आटा,पैट्रोल डीजल गैस सिलेंडर सहित अन्य कम हो रहे खाद्यान्न की आपूर्ति बहाल की गई है.खाद्य एवं आपूर्ति निगम ने आज मुख्यालय के गोदामों तक राशन सामग्री पहुंचा दी है.उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क मार्ग बहाल होने के साथ ही क्षेत्र में जन जीवन सामन्य हो गया है.उधर होली घाटी के लिए भी बड़े वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है.लोनिवि अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम बताते हैं कि भूसख्लन बहे इस सड़क मार्ग को नए सिरे से बनाया गया है.कर्मचारियों ने इस मार्ग के निर्माण के लिए जान जोखिम में डालकर कार्य किया है.उन्होंने कहा कि लोनिवि क्षेत्र के हर मार्ग को विशेष मानकर कार्य कर रहा है.