एक माह से बस सेवा बंद,न तो परिवहन निगम व न ही लोनिवि को है फिकर.

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर मुख्यालय से ग्राम पंचायत औरा के तरेला गांव तक चलने वाली बस सेवा पिछले एक माह से बंद पड़ी है.जिस कारण लोगों को हर रोज टैक्सियों का महंगा किराया देकर सफर तय करना पड़ रहा है.ग्राम पंचायत औरा की समाज सेवी मुनो देवी कहती हैं कि सितम्बर माह में हुई भारी वर्षा के बाद इस रूट पर चलने वाली बस नहीं चली है.जिस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है.यह बस हर रोज सुबह आठ बजे तरेला से वाया औरा व खणी होकर सुबह दस बजे भरमौर मुख्यालय पहुंचती थी.जिस कारण ग्राम पंचायत तुन्दाह व औरा के कर्मचारियों,मजदूरों स्कूली बच्चों को मुख्यालय तक पहुंचने की सुविधा मिलती है.वहीं शाम को इसी बस से लोगों को घर पहुंचने की सुविधा भी मिल जाती है.उन्होंने कहा कि औरा गांव तक सड़क मार्ग बहाल हो चुका है तो निगम को चाहिए कि जहां तक मार्ग बहाल है वहां तक तो लोगों को यातायात की सुविधा प्रदान करनी शुरू करे.

गौरतलब है कि प्रसिद्ध बन्नी माता मंदिर के लिए भी यही सड़क मार्ग है.जहां पहुंचने के लिए श्रद्धालु भी बस सेवा का उपयोग करते हैं.बस सेवा बंद होने कारण लोगों को महंगी दरों पर निजि वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है.

परिवहन निगम कार्यालय से बस न चलने के बारे पूछने पर पता चला कि ढकोग तरेला सड़क मार्ग बस चलने योग्य तैयार नहीं हुआ है लोनिवि जब सड़क मार्ग को क्लियर कर देगा तो बस फिर से चला दी जाएगी.वहीं लोनिवि का कहना है कि सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए कार्य जारी है शीघ्र सड़क मार्ग को बस की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा.