साहब ! कब मिलेगी बिजली के कटों से निजात ?

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर क्षेत्र में पिछले एक माह से करीब हर रोज ही दिन भर के लिए बिजली बंद रह रही है.भरमौर क्षेत्र के सैकडों लोग बिना बिजली के परेशानी झेल रहे हैं. पिछले कई दिनों से भरमौर वासी बिजली के अघोषित कटों व शट डाऊन से काफी परेशान है। चम्बा करियां गरोला 33 के वी लाइन की मुररमत कार्य के लिए शेड डाउन विभाग लेता तो है मगर किसी भी तरह की पूर्व सूचना देना जरूरी नहीं समझता,जिस कारण बिना किसी सूचना के दूरदराज क्षेत्रों के लोग भरमौर मुख्यालय पर अपने काम करवाने सरकारी कार्यालयों में पहुंच तो जाते है मगर बिजली न होने के कारण निराश होकर घर वापिस लौट जाते है,जिस कारण लोगों ने कड़ा रोष जताया है। लोगों का कहना है कि वे इतने दूर से किराया खर्च कर भरमौर पहुंचते ही मगर बिना बिजली के उनका जहां कीमती समय बर्बाद होता है वहीं उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। उन्होंने विभाग से एक बार फिर से आग्रह किया है कि कटों की या शटडाऊन की पूर्व सूचना जारी किया करे। उन्होंने बताया कि बेशक विभाग सर्दियों के लिए भरमौर क्षेत्र के लोगों को ही अटूट बिजली व्यवस्था देने का प्रयास कर रहा है,जिसके लिए लाइनों की मुरम्मत करना जरूरी है मगर पूर्व सूचना देने में बुराई भी क्या है। इस सन्दर्भ में कनिष्ठ अभियंता डी के ठाकुर का कहना कि आगामी सर्दियों के लिए 33 के वी लाइन की मुररमत कार्य के लिये ये शटडाउन चम्बा से लिये जाते हैं.

गौरतलब है कि हर वर्ष जब जब सर्दियों का मौसम आता है तो विद्युत विभाग पावर कट लेने लग जाता है.जिस कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.लोगों ने सरकार से मांग की है कि विभाग को लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य निष्पादन के आदेश दिए जाएं.