बॉबी कटारिया पांच मई को चम्बा में होंगे युवाओं के बीच !

युवा एकता फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉबी कटारिया पांच मई को हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला में युवाओं के साथ सम्मेलन करने जा रहे हैं.फाउंडेशन के प्रदेश कमेटी प्रतिनिधि चम्बा के  सतिन्दर बॉक्सर,भारद्वाज रवि,संजय भारद्वाज,रमित चंद्रा,व प्रशांत राणा ने कहा कि युवा एकता फाउंडेशन पूरे देश में भ्रष्टाचार के खातमे के लिए मुहिम चलाए हुए है.फाउंडेशन हिमाचल में भी इस प्रकार का अभियान चला कर भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ कार्य कर रही है.प्रदेश में ऐसे अभियान को ऊर्जा देने के लिए फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉबी कटारिया पांच मई को चम्बा पहुंचेंगे.इस दौरान वे यहां प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी करेंगे.  बॉबी कटारिया के स्वागत समारोह के लिए चम्बा जिला के युवाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसके लिए चौगान में सम्मेलन आयोजित करवाने,युवाओं को कार्यक्रम की जानकारी मुहैया करवाने के लिए सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रचार किया जा रहा है.