चम्बा प्रशासन के अधूरे आदेशों के कारण बग्गा में घटों तक ठिठुरती रही सवारियां…

रोजाना24,चम्बा :- चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर बग्गा नामक स्थान पर से बसों की आवाजाही शुरू करने के आधे अधूरे नियम इस मार्ग पर चलने वाली रात्री बस सेवा के यात्रियों पर भारी पड़ गए.गत दिवस चम्बा प्रशासन ने बग्गा नामक स्थान से बसों की आवाजाही शुरू की तो लोगों ने राहत की सांस ली और चम्बा पर शासन का धन्यवाद भी किया.प्रशासन ने इस मार्ग को भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही रोकने के मद्देनजर सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक के लिए इस सड़क मार्ग पर बसों की आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए.वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बसों को इस स्थान से सवारी रहित गुजारने की अपील की गई.लेकिन इस निर्णय में प्रशासन भूल गया कि रात्री सेवा पर चलने वाली बसें सुबह साढे पांच से ही इस स्थान से गुजरना शुरू हो जाती हैं.

पिछले कल बहाल हुई बस सेवा के कारण लोग भी नाईट बसों में भर भर कर भरमौर की ओर रवाना हुए लेकिन आज सुबह होली व भरमौर जाने वाली बसें जैसे ही बग्गा नामक स्थान पर पहुंची तो वहां एनएचपीसी ने गेट बनाकर बसों की आवाजाही रोक रखी थी.बसों में मौजूद सवारियों ने वहां मौजूद होम गार्ड से इस मामले में बातचीत की तो उसने कहा कि यह एनएचपीसी प्रबंधन द्वारा लगाया गया है और इस गेट को सुबह आठ बजे हटाया जाएगा.सवारियों ने इस बारे में इस बारे में एनएचपीसी प्रबंधन से बात करने का प्रयास भी किया गया लेकिन किसी ने फोन तक न उठाया.थक हार कर कुछ सवारियों ने बाधित स्थल के दूसरी ओर भरमौर की ओर खड़ी बस में जाने का निश्चय किया.यह बस सुबह सात बजे बग्गा से होली की ओर रवाना हुई.सवारियों को इस दौरान डेढ घंटे रावी की ठंडी हवाओं में ठिठुरना पड़ा.लोगों को सामान उठा कर बाधित स्थल पैदल पार करना पड़ा.

इस बारे में कुछ सवारियों ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर को सम्पर्क किया जिस पर उन्होंने कहा कि उपायुक्त चम्बा के समक्ष मामला उठाकर समस्या का समाधान कर लिया है.अब बसों की आवाजाही सुबह क् आठ बजे के बजाए छ: बजे से बहाल कर दी गई है.लोगों की परेशानी को देखते हुए नियमों में फेरबदल किया गया है.