रोजाना24,चम्बा :- लोनिवि ने नौ दिन 330 किमी लम्बे सड़क मार्गों पर यातायात कर दिया बहाल.
22 से 24 सितम्बर को हुई भारी बरसात के कारण भरमौर लोनिवि मंडल के तमाम सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे.मात्र भरमौर लोनिवि मंडल को इससे पच्चीस करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है.जिसमें विभाग के ब्यालीस सड़क मार्ग भूस्खलन की भेंट चढ़ गए थे.लोनिवि भरमौर ने इस नुक्सान से उबरते हुए विभाग ने भरमौर मंडल के अस्सी फीसदी सड़क मार्गों की मुरम्मत कर ली है.विभागीय अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि विभाग ने प्रमुखता के तौर पर राष्च्रीय उच्च मार्ग को खुलवाने में कार्य किया जिसके बाद भरमौर मंडल की सड़कों की बहाली का कार्य शुरू किया.अगर उन्हें एनएच बहाली में मदद न करनी पड़ती तो अब तक भरमौर लोनिवि मंडल के सभी सड़क मार्ग यातायात के लिए खुल गए होते.उन्होंने कहा कि भरमौर से हड़सर,खड़ामुख से तयारी,व भरमौर से चोबिया तक के 80 किमी लम्बे सड़क मार्गों को फिर से बस योग्य बना दिया है.वहीं क्षेत्र के अस्सी प्रतिशत सम्पर्क मार्गों के करीब 250 किमी लम्बे सड़क मार्ग को जीप योग्य बना दिया है.विभाग के कर्मचारी सड़क मार्ग बहाल करने के कार्य में जुटे हुए हैं.वर्षा के कारण वर्ष 1995 के बाद अब दूसरी बार इतने बड़े स्तर पर सड़कों का नुक्सान हुआ है.लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने रिकॉर्ड समय में सड़क मार्ग बहाल कर मिसाल पेश की है.उन्होंने कहा कि जीन भागों के सम्पर्क मार्ग अभी बाधित हैं उनकी मुरम्मत का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है.अगले कुछ ही दिनों मे क्षेत्र के तमाम सड़क मार्गों पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा.होली के पास तयारी के पास बाधित सड़क मार्ग के विषय मैं उन्होंने कहा कि इस स्थान डंगा लगाने का कार्य भी शुरू हो चुका है .रावी नदी के तेज बहाव के साथ साथ ही कर्मचारी इस बाधित स्थल को बहाल करने में जुटे हैं.