भालू के चंगुल कैसे बचा 'लम्बर' ?

रोजाना24,चम्बा :- ग्राम पंचायत कुगति के लम्बर राम पुत्र पणतु राम सुबह पानी लाने के लिए गांव के पास स्थित प्रकृतिक जल स्रोत से पानी लाने गए थे.यहां एक मादा भालू ने उन्हें दबोच लिया.लम्बर राम पर भालू द्वारा हमला किए जाने की घटना को अन्य लोगों ने देख लिया जोकि पानी भरने के लिए उनके पीछे आ रहे थे.लोगों द्वारा शोर मचाने पर मादा भालू ने लम्बर राम को छोड़ दिया.लेकिन तब तक वह उसे घायल कर चुका था.घायल लम्बर राम को लोगों ने पालकी में डालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है.वन मंडल अधिकारी भरमौर सन्नी वर्मा ने कहा कि घायल को फौरी राहत के तौर पर सहायता राशी प्रदान कर दी गई है.

लम्बरदार का कहना है कि कुगति गांव में भालुओं ने काफी समय से दहशत फैला रखी है.लोगों को सुबह व शाम के बाद गांव से बाहर निकलना मुश्किल है.वन विभाग भालुओं को आबादी वाले भाग से दूर करने की कोई व्यवस्था नहीं कर रहा जिस कारण आने वाले दिनों में स्कूली बच्चों पर भी ऐसे हमले हो सकते हैं.