रोजाना24,चम्बा :- ग्राम पंचायत दुर्गेठी ने पंचायत में हुए नुक्सान की तैयार की रिपोर्ट.
जन-जातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत दुर्गठी में भारी बारिश के कारण लाखों रूपये का नुकसान हुआ है.पंचायत के कई सभी वार्डों में जगह जगह भूसंख्लन हुआ है कई घरों को दरारें आई है. पंचायत के गांव दुर्गठी में आतो राम सुपुत्र फौहन की दो दुकानें फ्लड में बह गई हैं.वहीं दयाराम, कुलदीप कुमार, भीखम चन्द,दौलत राम, अमित कुमार,रोहित,अनिल कुमार शर्मा ,व द तुन्दाह सोसाइटी की दुकानें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं.दुर्गठी में ही भीखम चन्द, मनोज कुमार, दौलत राम दयाराम, सुरजीत कुमार, कुलभूषण, आदि की जमीन रावी अपने बहाव में बह गई है. प्राचीन शिव मंदिर दुर्गठी भी क्षतिग्रस्त हुआ है.दुर्गठा गांव के बजरू राम व राकेश कुमार के घरों को भी नुकसान हुआ है साथ लगता निर्माणाधीन अांगनबाड़ी भवन दुर्गठा भी गिर गया है.
ग्राम पंचायत दुर्गठी के प्रधान सुरेश शर्मा ने नुक्सान का आकलन तैयार कर लिया है.उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत में हुए नुकसान का अाकलन करके प्रभावित परिवारों को तुरन्त सहायता प्रदान की जाए तथा सार्वजनिक स्थलों को पुन:स्थापित करने हेतू धनराशी मुहैया करवाई जाए.