वर्षा से हुए नुक्सान का जाएजा लेने निकले प्रशासनिक अधिकारी.

रोजाना24,चम्बा :-भरमौर :- लगातार तीन दिन तक हुई वर्षा के कारण भरमौर उपमंडल में हुए नुक्सान की समीक्षा करने के लिए उपायुक्त चम्बा हरिकेष मीणा व अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पीपी सिंह अपने कार्यालयों सेे निकल कर बाधित स्थलों तक पहुंचे.उपायुक्त चंबा बग्गा के बाधित स्थल तक व्यवस्था का मुआयना  कि गए जबकि अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्ग को बहाल करवाते हुए गरोला की ओर निकले.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि लो नि वि के ब्यालीस सड़क मार्ग इस वर्षा की भेंट चढ़ गए हैं जिन्हें बहाल करने के लिए लोनिवि व एनएच प्राधिकरण युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है.यह पहला मौका है कि सड़क मार्ग को इतने बड़े स्तर पर नुक्सान होने से बावजूद कुछ ही घंटों में बहाल कर दिया गया है.भरमौर से खड़मुख सड़क मार्ग को शाम को बहाल कर दिया गया जबकि गरोला खड़ा मख  सड़क मार्ग को भी बहाल कर देने की उम्मीद है.उन्होंने कहा कि बाधित स्थलों पर पर्याप्त मशीनरी व कर्मचारी तैनात हैं जोकि अतिरिक्त समय देकर सड़क मार्ग को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चे सकुशल हैं.उनके रहने व खाने की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.वहीं चिकित्सकों को भी उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.उन्होंने कहा कि वे स्वयं होली पहुच कर बच्चों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां जहां भी भूसख्लन के कारण नुक्सान हुआ है वहां राजस्व विभाग की टीमें भेज कर आकलन तैयार किया जा रहा है.पीड़ित परिवारों को राहत व सहायता जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.