रोजाना24,चम्बा :- पिछले तीस घंटों से लगातार जारी वर्षा के कारण हिमाचल प्रदेश के हर जिले से यातायात बाधित होने के समाचार हैं.वहीं जनजातीय क्षेत्र भरमौर का यातायात सम्पर्क देश के शेष भाग से पूरी तरह कट गया है.चम्बा भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग दिनका,लाहल,दुर्गेठी,गैहरा धरवाला आदि स्थानों पर भूसंख्लन के कारण बंद हो गया है.प्राधिकरण सड़क मार्ग खुलवाने का प्रयास करने में जुटा है.जिसमें अभी तक गैहरा के पियूरा चौक पर बाधित स्थल को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया जा सका है.वहीं लाहल में सड़क मार्ग धंसने के कारण आज यातायात बहाल कर पाना मुश्किल हो गया है.
चम्बा भरमौर सड़क मार्ग के अलावा खड़ामुख होली सड़क मार्ग भी विभिन्न स्थानों पर भूसंख्लन के कारण अवरुद्ध हो चुकी है.
भरमौर उपमंडल के किसी भी सम्पर्क सड़क मार्ग पर आज यातायात पूरी तरह बंद है.प्रशासन ने एनएच प्राधिकरण व लो नि वि को जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं