इस वर्ष छ: हजार दो सौ पचासी लोग हैलिकॉप्टर से पहुंचे मणिमहेश.

रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश न्यास ने इस वर्ष तीन हैलिकॉप्टरों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मणिमहेश यात्रा का अनुबंध किया था.डीजीसीए की अनुमति के बाद 29 अगस्त से 18 सितम्बर तक भरमौर हैलिपैड से गौरीकुंड व गौरी कुंड से भरमौर के लिए शुरू हुई हैलीकॉप्टर सेवा का लाभ 12082 श्रद्धालुओं ने उठाया.आर्यन व यूटी एयर कम्पनियों ने भरमौर से गौरीकुंड के लिए कुल 1211 उड़ानें की जिसमें 6285 श्रद्धालुओं ने यात्रा की जबकि हैलीकॉप्टर से वापिस आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटकर 5797 रह गई.

इस प्रकार हैलिटैक्सियों ने मणिमहेश यात्रा के दौरान साढे तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया.इसमें से मणिमहेश न्यास को करीब 60 लाख रुपये की रॉयल्टी मिलेगी.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि सब कार्यवाही पारदर्शी तरीके से की जा रही है.उन्होंने कहा कि न्यास को दानपात्रों,डोनेशन केंद्रों,चढ़ावे अस्थाई दुकानों,खच्चर, कुली व वाहन पंजीकरण,व हैलिटैक्सी से कितनी आय हुई है इसका हिसाब किताब तैयार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यात्रा बहुत ही शांती पूर्ण व्यवस्थित तरीके से पूरी हुई है.यात्रा के दौरान कुछ श्रद्धालुओं की मृत्यु भी हुई जोकि दुखद है लेकिन प्रशासन ने यात्रियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे.अगर श्रद्धालु उन पर अमल करते तो उनमें से अधिकांश श्रद्धालु बच सकते थे.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष की यात्रा के लिए सैक्टर अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर आगामी वर्ष की यात्रा का प्रारुप तैयार किया जाएगा.